वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान |Assembly Election Palamu



वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि पलामू में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।आज इस क्रम में वरदान टीम ने गांव का दौरा किया ।आज सुआ ,हरैया, अखाड़ा टोला,कौड़िया,जोरकट, ठाकुर टोला और कई विभिन्न जगहों पर शाम की चौपाल में बैठे लोगों,अपने खेतों से वापस आ रहे किसानों और महिलाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान कई बुजुर्गों और दिव्यांगों ने हमारी टीम से यह शिकायत भी की कि हमें वोटिंग के लिए कोई सुविधा नहीं मिलती जबकि ऐसे मतदाताओं के लिए यह सुविधा रखी गई है।कुछ ग्रामीणों को इसका प्रोसेस नहीं पता उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि आप स्वीप कोषांग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत या मतदान में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दे सकते हैं। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि सभी लोग यह जांच कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं! मतदाता सूची में नाम होने पर सिर्फ आधार कार्ड लेकर भी आप मतदान कर सकते हैं।समाजसेवी पंकज लोचन ने ग्रामीणों को सलाह दी कि आप वोट  कि ताकत से चोट कर सकते हैं और अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं।इसलिए सभी का मतदान करना जरूरी है।लक्ष्य श्रेष्ठ ने सभी युवाओं से अपील की कि आप खुद भी अवश्य मतदान करें और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।जो लोग बूथ तक जाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहायक बनें।आज इस अभियान में मुख्य रूप से शर्मिला वर्मा,पंकज लोचन, लक्ष्य श्रेष्ठ और धनंजय शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने