स्वीप कार्यक्रम के तहत कवल पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान |Assembly Election Palamu


पदाधिकारियों ने चौपाल लगाकर जानी मतदाताओं की समस्याएं

मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण और मतदान की शपथ

बच्चों को जागरूकता संदेश, गणित के माध्यम से याद दिलाई मतदान की तिथि

पलामू ज़िले के प्रखंड कार्यालय छत्तरपुर के द्वारा कवल पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 14 पर SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस केंद्र पर पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 50 से कम था, जिसके कारणों का पता लगाने और समाधान के लिए अभियान आयोजित किया गया।

पदाधिकारियों ने चौपाल लगाकर जानी मतदाताओं की समस्याएं

प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू और अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर चौपाल में बैठकर मतदाताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मतदाताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया ताकि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। इसके साथ ही, सभी उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में उपस्थित बच्चों को कलम, बिस्किट और मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की गई। बच्चों से यह वादा लिया गया कि वे अपने माता-पिता और परिजनों को 13 नवंबर 2024 को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अतिरिक्त, तिथि याद रखने के लिए छात्रों से संख्या 13 से संबंधित गणित के प्रश्न हल कराए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने