पूर्व विधायक बिट्टू सिंह का हुआ नामांकन, उमड़ा जनसैलाब |Assembly Election Palamu


पलामू के पांकी विधान सभा के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद नीलाम्बर पीताम्बरपुर के महावीर मोड़ पर  विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के 10 साल पहले जो विकास की लकीर स्वर्गीय विदेश बाबू ने खींचा था। आज तक वहीं तक सीमित रह गया।
बीते 5 सालों में भाजपा के विधायक ने पूरे विधान सभा के लोगों को सिर्फ़ ठगने का काम किया है।वेइस विधानसभा को राजनीतिक भष्ट्राचार का अखाड़ा बना दिया। गुंडागर्दी, फसाद हिन्दू मुसलमान अगड़ी पिछड़ी की राजनीति कर इस विधान सभा विकास से कोसों दूर कर दिया।
ऐसे लोगो के राजनीति को ध्वस्त कर स्वर्गीय विदेश बाबू  के रास्ते पर चलकर हमें इस विधानसभा को विकास के रास्ते पर ले जाना है।


उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे पिता ने पूरे विधान सभा में सड़कों का जाल बिछाया था।
ठीक उसी तरह अपने पिता स्वर्गीय विदेश बाबू के बाद हम से जो विकास कार्य पीछे छूट गया था सबसे पहले उसे पूरा करने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने