पलामू जिले में स्वीप के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं,इसी क्रम में शनिवार को शहर के शिवाजी मैदान में इलेक्शन स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया है.इस कार्यक्रम में डालटनगंज या जिले के किसी भी विधानसभा का कोई मतदाता भाग ले सकता है.यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.इसमें क्रिकेट,पतंग उड़ाओ जैसी प्रतियोगिता,फुटबॉल,वॉली बॉल,बैडमिंटन,स्पून रेसिंग,तग ऑफ वार,पेपर कप टावर मेकिंग,डार्ट गेम सहित अन्य खेल के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.इस कार्यक्रम में कोई स्वयं या अपनी टीम संग हिस्सा ले सकता है.इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न तरह के उपहार भी प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम में भाग लेकर खेल के जरिये लोगों से मतदान करने की अपील की जायेगी : उपायुक्त
इस संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि स्पोर्ट्स फेस्ट के माध्यम से लोगों से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की जायेगी.उन्होंने सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने स्तर से दूसरे लोगों से भी आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत होती है लेकिन जब हम सभी लोग 13 नवंबर को मतदान करेंगे तो हमारा लोकतंत्र की अनिवार्य रूप से सिर्फ जीत ही होगी।
Tags
पलामू