पलामू। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के नेतृत्व में मेदिनीनगर के टाउन हॉल में गुरूवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम सह पैनल दिस्कासन का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूमिका फिल्म्स के बैनर तले मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाली फिल्म और नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके निर्देशक पुलीन मित्रा थे. इसी तरह मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा शॉर्ट फिल्म अपनी सरकार व एक नाटक प्रस्तुत किया गया. दृष्टि वाधित गायक अरविंद कुमार ने मतदान जागरूकता के संदेश वाले गीत प्रस्तुत किया. पैनल डिस्कशन में 101 वर्ष की प्रभा कुंवर, जागृति शर्मा, अनुज कुमार पाठक, साहिल, रंजीत कुमार, प्रेरणा दुबे, राजेश मेहता आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन जिले के स्वीप आइकॉन सैकत चटर्जी, कवि राकेश कुमार ने किया।
पलामू। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के नेतृत्व में मेदिनीनगर के टाउन हॉल में गुरूवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम सह पैनल दिस्कासन का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूमिका फिल्म्स के बैनर तले मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाली फिल्म और नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके निर्देशक पुलीन मित्रा थे. इसी तरह मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा शॉर्ट फिल्म अपनी सरकार व एक नाटक प्रस्तुत किया गया. दृष्टि वाधित गायक अरविंद कुमार ने मतदान जागरूकता के संदेश वाले गीत प्रस्तुत किया. पैनल डिस्कशन में 101 वर्ष की प्रभा कुंवर, जागृति शर्मा, अनुज कुमार पाठक, साहिल, रंजीत कुमार, प्रेरणा दुबे, राजेश मेहता आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन जिले के स्वीप आइकॉन सैकत चटर्जी, कवि राकेश कुमार ने किया।