पलामू। आप को विदित हो कि झारखंड में चुनावी महासमर का आगाज हो चुका है,इसी क्रम में आज दिनांक 24 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री के० एन० त्रिपाठी ने 76- डाल्टनगंज चैनपुर -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र से भव्य नामांकन सभा कर कचहरी परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया।
इस भव्य नामांकन कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री त्रिपाठी अपने आवास काशीनगर, रेड़मा से पैदल चलकर आयोजन स्थल आई टी आई मैदान में पहुंच कर उपस्थित जनसैलाब से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर रेड़मा, ओवरब्रिज होते हुए आगे निर्वाचन कार्यालय की ओर अग्रसर हुए।दस साल भूलेंगे नहीं और पांच साल छोड़ेंगे नहीं का नारा श्री त्रिपाठी के साथियों ने लगाकर हौसला बुलंद किया। निर्वाचन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया और उसके बाद निर्वाचन कार्यालय परिसर में उपस्थित पत्रकार साथियों को प्रतिक्रिया दिया।
निर्वाचन कार्यालय से नामांकन करने के उपरांत पुनः सभास्थल पर पहुंचे और कई नेताओं जैसे बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिमला कुमारी , सुनील तिवारी,दिलिप चन्द्रवंशी, मुन्ना खान, जीशान खान , शंभू चौरसियाने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि आगामी 13 नवम्बर को जाति- धर्म से उठकर एकजुट होकर श्री त्रिपाठी को विजय बनाने का संकल्प लिया।मंच का संचालन बिनोद तिवारी ने किया और सभा समाप्ति का धोषणा अरविन्द पासवान और विजय चौबे ने किया।
श्री त्रिपाठी ने उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं उपस्थित जनसमूह से मिल रहा था तो एक महिला ने बताया कि चैनपुर के बोकया ग्राम स्थित जनेश्वर चौधरी के बेटा की निर्मम हत्या का विस्तृत प्रकरण बताईं तो मेरा कलेजा कांप गया और श्री त्रिपाठी ने उसी वक्त उस महिला को कहा कि मैं इस नामांकन सभा में वचन देता हूं कि मैं न्याय दिला कर रहूंगा और सामंतवाद को समाप्त करके रहूंगा।
श्री त्रिपाठी ने अपने नामांकन सभा में यह भी कहा कि हमने शिवाजी मैदान में जो पांच प्रतिज्ञा लिया था उसे पुरा करके ही रहूंगा।
उन्होंने खासमखास, बेरोजगारी,कृषी, महिला स्वावलंबन, सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल आदि विषयों पर बात कही। उन्होंने कहा कि नवयुवकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपको रोजगार उपलब्ध कराउंगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोयला, औरंगा व अन्य दर्जनों नदियों नालों जैसे मलय आदि को बांधकर पेयजल की समस्या के किल्लत से निजात दिलाउंगा ताकि खेतों में हरियाली और घरों में खुशहाली ला सकूं।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि एक मल्टी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल "नो रेफर हास्पिटल" का निर्माण कराउंगा ताकि रेफर टू रांची की समस्या को दूर कर सकूं।
उन्होंने महिलाओं के लिए कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के लिए अनुदान दिलाउंगा।
इस नामांकन सभा में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष श्री युगल किशोर और विजय चन्द्रवंशी जी ने श्री त्रिपाठी के साथ दामन थामकर एकजुट होकर विजयी बनाने का संकल्प लिया।इस नामांकन सभा में सैकड़ों लोगों ने श्री त्रिपाठी के साथ देने के लिए उनका दामन थामा।
इस नामांकन सभा में मुख्य रूप से बिमला कुमारी, सुनील सिंह, फुजैल अहमद, विवेकानन्द त्रिपाठी, विवेका त्रिपाठी, दिलीप चन्द्रवंशी, महताब खां, परवेज़ खां, विजय चौबे, जलील अंसारी, रंजन दुबे, शंकर तिवारी, बृजकिशोर तिवारी, राजा पाठक, अनिल सिंह, राधिका रमण सिंह, महावीर साव, अमृता देवी, पिंकी सोरेन, संजय सिंह आदि सैकड़ों लोग मंचासीन थे।