पलामू। किसी भी समाज को शिक्षित किये बिना विकसित करना संभव नही है।इसलिए शिक्षा सभी के लिए जरूरी है उक्त बातें आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मुमताज अहमद खान ने कही।वे अपने नामांकन के पूर्व संध्या में अपने समर्थकों के साथ आज रोड शो किया।उनका नामांकन कल यानी 24 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के नाम पर लोगों को सिर्फ साक्षर बनाना चाहती है क्योंकि शिक्षा के अभाव में लोग अपना हक अधिकार की बात नही करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के लिए विद्यालय भवन है लेकिन शिक्षक नही है।अस्पताल की भवन तो है किंतु डॉक्टर नही है।खेत है नहर और नदी भी है किंतु सिंचाई के साधन नही है।गांव में सड़के नही है कैसे विकास होगा।हमारे पूर्व के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब ही नही रहा।हमारे वर्तमान विधायक को हिन्दू-मुस्लिम और फारवर्ड-बैकवर्ड करने में पांच साल गुजर गया जबकि भूतपूर्व को ठेकेदारी करने फुरसत ही नही मिला कि वे विकास के बारे में सोंच सके।ऐसी स्थिति में जनता को सोचना होगा कि उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए।
Tags
पलामू