बिश्रामपुर विधानसभा की जनता मुझे विधायक बनाएगी तो क्षेत्र की विकास में अहम भूमिका निभाऊंगी : जागृति दुबे |Assembly Election Nomination- Vikas Dubey


पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जागृति दुबे ने किया अपना नामाँकन । रेहला बी मोड़ में जनसभा कर, रैली लेकर पहुँची समाहरणालय । एडिशनल कलेक्टर के समक्ष किया अपना नामांकन । आपको बता दे कि जागृति दुबे समाजसेवी विकास दुबे की पत्नी है जो इस बार बिश्रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रही है। जागृति दुबे ने कहा की अगर बिश्रामपुर की जनता उन्हें चुनती है और विधायक बनाती है तो वे क्षेत्र की विकास में अहम भूमिका निभाएगी। जनता की समस्याओं को दूर करेगी । रोजगार, सिचाई , शिक्षा वयस्था को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । वही जागृति दुबे ने वर्तमान के विधायक पर भी जमकर निशाना साधा ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने