भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह भावी विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज- भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत, ग्राम -ओरनार , गंगाधारा ,हरिनामाड़ के बरूनवा टोला, बरवाडीह,बरांव जोगियाहा, में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां यह पाया कि आजादी के 70 साल के बाद भी अभी तक ग्राम गंगाधारा सहित कई गांव में सड़क नहीं बना है आज भी यहां के लोग नदी को पार करके मुख्य सड़क पर आते हैं और यह इलाका दलित गरीब बस्तियों का है जहां जनप्रतिनिधि तो दूर पदाधिकारी भी नहीं जाते हैं वहीं जब चुनाव नजदीक आएगा तो जनप्रतिनिधि विकास का लंबा-लंबा भाषण देते हैं लेकिन विकास करने के नाम पर सिर्फ जनप्रतिनिधियों का विकास हो रहा है उनकी संपत्ति बढ़ रही है गरीब जनता का स्थिति वही का वही है। जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ किसान नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी वर्ग एवं समाज के लोग रुचिर तिवारी के पक्ष में गोल बंद होकर मतदान करें। मौके पर अभय कुमार भूइंया ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों के राज पाठ में ग्रामीण सड़क एवं आवास योजना का लाभ गरीब दलित परिवारों को नहीं मिला आज भी वह मिट्टी के घर में रह रहे हैं विकास सिर्फ बड़े लोगों का हुआ है ऐसी स्थिति में विकास की नई गाथा को लिखने के लिए भाकपा उम्मीदवार रुचिर तिवारी का सभी लोग साथ दें। मौके पर बहादुर दुबे ने कहां की सबको देखा बारी-बारी अबकी बारी रुचिर तिवारी का साथ दे। मौके पर विकास दुबे, उपेंद्र कुमार, कंचन कुमार पासवान, मुनारीक राम, जनार्दन भूइंया, रामधनी भूइंया, विकेश तिवारी, धर्मेंद्र दुबे शहीद कई लोग थे।
Tags
पलामू