मैं बहनों की आवाज बनूंगी, 33% महिला आरक्षण महिलाओं का अस्त्र-शस्त्र : अरुणा शंकर |Medininagar first mayor Aruna Shankar


मेदिनीनगर प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने सलतूवा ग्राम में चौपाल लगाते हुए कहा 3 तारीख से मां दुर्गा कि पूजा शुरू होने वाली है जहां पूरा देश में नारी शक्ति स्वरूप मां की पूजा 10 दिनों तक होगी। हम नारीयो को भी अपनी शक्ति का एहसास सरकार को बदलकर करा देना है। श्रीमती शंकर ने कहा हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम आधी आबादी महिलाओं को 33% आरक्षण देकर अस्त्र-शस्त्र दे दिया अब हम बहनों की आवाज लोकसभा, विधानसभा एवं निकाय से लेकर गांव के खलियान तक गूंजेगी। एक समय था जब हम बहनों को अबला तक कहा जाता था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने हम बहनों को 35% आरक्षण देकर आवाज दे दी है। प्रथम महापौर ने चौपाल में आई सभी बहनों से कहा मैं आप सबों की आवाज बनूंगी और हर दुख सुख में आप सबों के साथ खड़ी रहूंगी। इस अवसर पर प्रथम महापौर ने पूर्णकालिक भाजपाई को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार राम ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी वही समाजसेवी श्री बद्री प्रसाद जी,छात्रधारी जी, हरिद्वार जी, सोनू जी, नागराज जी, सीताराम साहू, जी बिंदेश्वर प्रसाद जी, अनीता जी, मुन्नी देवी जी, राजेश्वर साहू जी, रामबरत विश्वकर्मा जी, छोटेलाल गुप्ता जी, पुरानचंद जी, देवनारायण जी, विनोद जी, मधु जी, मनोज जी, कौशल जी तथा  काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गान से सबों को मंत्र मुक्त कर दिया और एक बच्ची ने अपने हाथों से प्रथम महापौर की खूबसूरत सी तस्वीर बनाकर उपहार स्वरूप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने