पलामू जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत एवं प्रथम किस्त के विरुद्ध प्लिंथ लेवल आवास निर्माण में न्यून प्रगति वाले 111 पंचायत के पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में प्लिंथ लेवल का जियो टैग नहीं करने के कारण संबंधित पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई तथा पिछले पांच दिनों में जियो टैग में शून्य प्रगति वाले 31 पंचायत के पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिए दिया गया साथ ही सभी पंचायत सचिव को अगले एक सप्ताह में शत प्रतिशत प्लिंथ लेवल आवास निर्माण एवं जियो टैग करने का निर्देश दिया गया।एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।।मौके पर आवास के विभिन्न ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,पंचायत सचिव,परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए,जिला समन्वयक एवम प्रशिक्षण समन्वयक उपस्थित थे।
Tags
पलामू