मॉडल स्कूल का बिल्डिंग तैयार हो रहा जर्जर, जनप्रतिनिधि पदाधिकारी दोषी : रूचिर |18th day of change journey, CPI Palamu


आज बदलाव यात्रा के 18वां दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य  रूचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर प्रखंड के भड़़गांवा पंचायत अंतर्गत ग्राम भड़़गांवा, डुमरिया, कुरका आदि गांव में लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां पर यह पाया कि ग्राम कुर्का में पांच वर्ष पहले मॉडल स्कूल बन करके तैयार है लेकिन अभी तक संवेदक के द्वारा ना तो बिल्डिंग को हैंडोवर किया गया और ना ही इसमें बच्चों का पढ़ाई चालू किया गया यह बिल्डिंग जो करोड़ों रुपया की लागत से बना है यह आम जनता के टैक्स के पैसे के पैसा से बना हुआ बिल्डिंग है लेकिन जनप्रतिनिधियों खास करके भाजपा के विधायक सांसद एवं जिला के पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह बिल्डिंग में अभी तक पढ़ाई चालू नहीं हुआ और ना ही किसी विभाग को सोपा गया 2 साल बाद यह बिल्डिंग रखरखाव के अभाव में जर्जर हो जाएगी और करोड़ों रुपया आम जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद हो जाएगा ऐसी स्थिति में पलामू आयुक्त से हम मांग करते हैं कि अभिलंब इस मॉडल स्कूल के लिए बना हुआ बिल्डिंग में पढ़ाई की व्यवस्था करावे या किसी दूसरे विभाग को पढ़ाई के लिए यह बिल्डिंग सौपना का काम करें साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मांग करता हूं कि अभिलंब बिल्डिंग की देख- रेख की व्यवस्था की जाए या पठन-पाठन के लिए बच्चों को सौप जाए। बदलाव यात्रा में निरंजन कमलापुरी सुशील शुक्ला जमालुद्दीन किसान नेता रामराज तिवारी , सरवन जी, विजय राम रितेश ,आर्यन, दीपक सिंह, देवाशीष विनय कुमार, पांडे सहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने