डीसी की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न, कई योजनाओं को किया गया पारित |150 wheel chair, sweater and lower will be purchase for children


उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गयी।।इस दौरान पिछली न्यास परिषद की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा किया गया।इस दौरान कई योजनाओं का टेंडर निकाले जाने की बात कही गयी,वहीं कुई योजनाओं में कार्य भी प्रारंभ हो गया है।इस दौरान उपायुक्त ने जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है या टेंडर भी नहीं हुआ है उस संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।वहीं खनन पदाधिकारी को राजस्व वसूली में भी तेजी लाने की बात कही गयी।इसके अतरिक्त एजेंडावार प्राप्त अन्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया।

150 व्हील चेयर,बच्चों के लिये स्वेटर व लोवर का क्रय किया जायेगा:-

बैठक में आगामी ठंड के मद्देनजर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिये स्वेटर व लोवर क्रय करने का निर्णय लिया गया.इसी तरह समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 150 व्हीलचेयर का भी क्रय किया जायेगा.वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मॉडल बूथों की 
सूची प्राप्त कर वहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्द कराने का भी निर्णय लिया गया.बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य योजनाओं को भी पारित किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,डीएफओ,सिविल सर्जन,पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी सभागार से जुड़े जबकि प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया व उप मुखिया वर्चुअल मोड से जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने