पीले चावल देकर 13 नवंबर को मतदान करने की अपील |Sweep Program Palamu


पलामू जिले में लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने को लेकर विभिन्न तरह के गतिविधि आयोजन किये जा रहे हैं।विगत चुनावों में जहां औसत से कम मतदान हुआ है ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है।ऐसे स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से या कोई और माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार शाम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के आबादगंज इलाके के बीसीसी मिशन गर्ल्स हाई स्कूल मैदान में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान स्थानीय ग्रामीण जिनमें वृद्ध नागरिक,यूथ वोटर समेत अन्य ने भाग लिया।चौपाल में सभी से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की गयी।स्कूल में रंगोली,ऑडिओ-विडिओ के माध्यम से लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का प्रसार किया गया।रात्रि चौपाल के पश्चात जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आबादगंज क्षेत्र में घर-घर एवं दुकानों में जाकर लोगों को अक्षत निमंत्रण भी दिया।उन्होंने बारी-बारी कई घरों में जाकर पीले चावल देकर आमजनों से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की।ज्ञातव्य है कि पिछले चुनाव में यहां 38 प्रतिशत मतदान हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने