पलामू जिले में 13 नवंबर को वोटिंग होना है।इस दिन सभी मतदाता बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसे लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।यह कार्य जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है।इस अभियान का शुभारंभ सर्वप्रथम उन बूथों से किया गया जहां पिछले चुनाव में कम वोट पड़े थे।ऐसे सभी कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करते हुए बीएलओ द्वारा उन बूथों अंतर्गत आवासन कर रहे मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मॉकपोल के माध्यम से मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया।
जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में कैलेंडर के अनुसार चलाया जा रहा कार्यक्रम
स्वीप का यह कार्यक्रम सभी विधानसभा में चलाया जा रहा है।इसके लिये किस दिन,कौन सा कार्यक्रम,कहां चलाना है संबंधित कैलेंडर तैयार किया गया है।दिनांक 15 अक्टूबर को भीम चूल्हा,वहीं 16 अक्टूबर को डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत रामगढ़,सतबरवा,चैनपुर व मेदिनीनगर के गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को वोट देने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में मज़दूरों के बीच भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है।
महिलाएं हाथों में महेंदी लगाकर,समूह में शपथ दिलाकर लोगों को कर रही मतदान के प्रति जागरूक
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जेएसएलपीएस की महिलायें अपने हाथों में 13 नवंबर को मतदान सबंधी मेहंदी लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है।इसी तरह कहीं रंगोली बनाकर 13 नवंबर को मतदान करने को लेकर अपील किया जा रहा है।महिलायें ग्रामसभा के माध्यम से चुनाव पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।इसी तरह रविवार को सतबरवा के मलय डैम में विभिन्न प्रकार के जल क्रीड़ा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया जायेगा।
Tags
पलामू