डीसी ने कस्तुरबा सदर में किया 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम का उद्घाटन |You will have to burn yourself in the fire of hard work : DC


मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय में उपायुक्त शशिरंजन,डीएफओ सत्यम कुमार एवं डीडीसी शब्बीर अहमद ने कस्तुरबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर,दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर 'सपनों की उड़ान'कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। स्वागत भाषण डीईओ दुर्गानंद झा एवं धन्यवाद ज्ञापन डीएसई संदीप कुमार ने किया जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों के कस्तुरबा से चयनित ग्यारहवीं कक्षा की 75 छात्राओं को इंजीनियरिंग प्रतियोगिता की नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी।इस मौके पर प्रफुल्लित छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम के जनक उपायुक्त पलामू श्री रंजन ने कहा कि आप लोग अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम के लिए तैयार हो जाइए,याद रहे कि कुंदन बनने के लिए परिश्रम की आग में तपना पड़ता है।छुट्टियों की लिस्ट छोटी करनी होगी।सफलता के लिए सही दिशा में मशाल लेकर चलना पड़ेगा तभी आप सब आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन सकेंगी। उन्होंने खूंटी की सफलता को साझा करते हुए कहा कि 'सपनों की उड़ान' उनके लिए एक सशक्त प्लेटफार्म है।बिना चूके इसका लाभ उठाने में ही समझदारी है।उन्होंने कहा कि जब आपको लगे कि यह आपसे नहीं होगा तब समझ लीजिए उसे करने के लिए आप ही उपयुक्त व्यक्ति हैं।कोचिंग की जिम्मेवारी कैरियर प्वाइंट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसडी मिश्रा को सौंपी गयी है।कस्तुरबा की वार्डेन अर्चिता सिंह,शिक्षिका वर्षा कुमारी,रूबी कुमारी,नीलिमा देव,रीति बाला,संधि सुधा, रागिनी रंजन शर्मा,बबिता कुमारी व कल्पना कुमारी समारोह की सफलता के लिए सतत सक्रिय रहीं।सपनों की उड़ान का लाभ उठाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही सुचिता सुरीन,पुष्पा कंडुलना,हिलना हस्सा व दीपा पूर्ति ने तैयारी के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर एडीपीओ उदय सिंह व सदर बीपीओ राजीव रंजन सिंह मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने