उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय ट्रांसजेंडर कल्याण कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिये क्या-क्या किया जा सकता है इसपर विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक में बोर्ड की सदस्य आयशा सिंह किन्नर ने कहा कि हमारे समुदाय की नयी पीढ़ी को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आवश्यक है कि वे शिक्षित हों और इसके लिये आवश्यक है कि समाज अपना दृष्टिकोण हमारे प्रति बदले जिससे हमारे ट्रांसजेंडर समाज का विकास हो।
विशेष शिविर के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय का बनाया जायेगा राशन,आधार व वोटर कार्ड:-
बैठक में आयशा सिंह किन्नर ने अपने समुदाय का आवश्यक दस्तावेज बनवाने पर बल दिया,इसपर डीसी ने सभी संबंधितों को एक तिथि तय कर विशेष शिविर के माध्यम से सभी का राशन,आधार व वोटर कार्ड बनवाने की बात कही।
गरिमा गृह व आवास का भी होगा निर्माण:-
बैठक में आयशा सिंह ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये गरिमा गृह के निर्माण को लेकर भी अनुरोध किया,इस पर डीसी श्री रंजन ने उन्हें आश्वत किया कि ज़मीन तय होने के पश्चात निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।वहीं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए निजी आवास का भी निर्माण किया जायेगा।आयशा सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी का भी मुद्दा उठाया इसपर सदर एसडीपीओ को उचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया।बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,सिविल सर्जन,समाज कल्याण पदाधिकारी,आयशा सिंह किन्नर,सपना किन्नर समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू