शिक्षक दिवस पर पूर्व नेशनल एथेलेटिक्स कोच को किया गया सम्मानित |Teacher's Day


पलामू।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व नेशनल एथेलेटिक्स कोच बालमुकुंद पाण्डेय को एथेलेटिक्स फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला उत्पाद सिपाही के भर्ती में सफल कैंडिडेट को मुख्य अतिथि बी एम पाण्डेय के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को किसी भी दौड़ प्रतियोगिता मे सफल होने के लिए कई टिप्स की जानकारी दी। उन्होंने  एथेलेटिक्स फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के कोच मोनू कुमार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोनू कुमार के अच्छे ट्रेनिंग के कारण ही विभिन्न प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता में सफ़लता अर्जित की है। मौके पर इस ट्रेनिंग सेंटर के स्पोर्ट्स प्रमोटर के रूप मे मुख्य रूप से अमित सिंह और पीटी टीचर सुनील सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने