पलामू जिला के छतरपुर नगर पंचायत स्थित लोहराही में संचालित ज्ञान निकेतन कोचिंग सेंटर में बड़े ही धूमधाम से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया। मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कोचिंग के बच्चों व शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया। एवं सभी छात्र-छात्राओं ने संस्थान के सभी शिक्षकों को फूल का गुलदस्ता एवं अन्य समाग्री एवं उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया।कोचिंग के बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रेमचंद कुमार ने कहा कि गुरु शिष्य के उज्वल भविष्य के लिए स्वयं को समर्पित कर देते हैं। साथ में ये भी बताया कि बच्चों को अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बाहरी नाकारात्मक बातों से दूरी बनानी चाहिए और अपना लक्ष्य की ध्यान को केंद्रित करनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके सहारे आप सफलता का परचम लहरा सकते हैं। मौके पर शिक्षक सह पत्रकार मनोहर यादव ने बताया कि अच्छा संस्कार आपको अग्रणी पंक्ति में आपको खड़ा कर देता है।उन्होंने ये भी बताया की आपको सफल विधार्थी बनने के लिए मेहनत करना पड़ेगा। मौके पर शिक्षक प्रेमचंद कुमार, मनोहर यादव एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नैंसी कुमारी, श्वेता कुमारी, निभू कुमारी, सुषमा कुमारी, गुडी कुमारी, पूजा कुमारी, रोहित, निरज, रोहित, विक्की ,सचिन सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे।
Tags
पलामू