जाती-पाती देख कर जनप्रतिनिधि न चुनें,जाती-पाती तो शादी-व्याह के लिए होता है : के० एन० त्रिपाठी |Pratigya Yatra reached Bhandaria block on the sixth day


झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री  के. एन. त्रिपाठी के द्वारा दिनांक 10 सितम्बर को सिंगरा की पावन भूमि से प्रारम्भ किया गया था जो कि आज यह यात्रा भण्डरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत,लीलापत्थर, रमकंडा,गोदरमाना आदि स्थलों पर पहुंचा। उपस्थित जनसमूह ने पूर्व मंत्री त्रिपाठी का स्वागत माल्यार्पण कर व स्वागत गीत के साथ किया गया।

श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं ग्रामीण विकास मंत्री था तो दो प्रखंड का निर्माण किया था जो पिछले दस सालों में भण्डारिया एवं बड़गढ प्रखंड का समुचित विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा जो जनहित की समस्या को पूरा तो करना ही है लेकिन पंच प्रतिज्ञा को भी पूरा करना हमारा लक्ष्य है।जब चुनाव आता है तो दूसरे दलों के द्वारा अशिक्षित लोगों को बहला फुसलाकर कर , लालच देकर जाती पाती की बात करके बरगलाया जाता है और प्रलोभन देकर वोट तोड़ने का काम करते हैं। इसलिए आप लोग नेता चुने , जाति-पाति तो शादी विवाह करने के लिए होता है।आप ईमानदार और कर्मठ नेता को विधानसभा में भेजने का काम करिए जो काम करने वाला हो , आपके हिस्सों को अपने ताकत के बल पर बजट को पलामू में ला सके जिससे की पलामू और झारखंड का विकास हो।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुथ से 10 नवयुवकों को रोजगार देना हमारा पहला प्रतिज्ञा है जिसके लिए संकल्पित व प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने कहा कि हमारा दूसरा प्रतिज्ञा महिलाओं के लिए है जो कि जब मैं ग्रामीण विकास मंत्री था तो महिला स्वयं समूह का गठन किया थाऔर अपने हाथों से सभी समूह को व्यवसाय करने के लिए 15-15 हजार रुपए का चेक वितरित किया था जो आज सिर्फ और सिर्फ लोन देने और लोन भरने के लिए रह गया है। कोई व्यवसाय नहीं हुआ है।मैं महिलाओं से कहना चाहता हूं कि जहां समूह का निर्माण नहीं हुआ है वहां समूह गठित करें और जब मैं विधानसभा में जाउंगा तो प्रत्येक समूह को एक -एक लाख रुपए का वित्तिय सहायता समूह को प्रदान करूंगा जिससे कि उस समूह का व्यवसाय फल फूल सके। जिससे कि उनका परिवार सुखी संपन्न हो सकें।

हमारा तिसरा प्रतिज्ञा है पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए है जब मैं मंत्री था तो कोयल नदी को बांधने के लिए डि पी आर तैयार किया ही था कि आदर्श आचार संहिता लग गया और कार्य पूर्ण नहीं हो सका उसके बाद लोग सहानुभूति देकर दूसरा जनप्रतिनिधि चुन लिए और मैं चुनाव हार गया। जहां से मैं काम को छोड़ कर आया उसके बाद एक रत्ती भर विकास कार्य नहीं हुआ।

मेरा चौथा प्रतिज्ञा है कि स्वास्थ्य सुविधा मजबूत है। प्रायः हमेशा उचित स्वास्थ्य चिकित्सा नहीं रहने के कारण डाक्टर परामर्श में मरिजों को रेफर कर दिया जाता है जिससे कि रास्ते में ही मौत हो जाती है।हम प्रतिबद्ध है कि दिल्ली जैसा एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करें जिससे कि मरिज का समुचित इलाज यही हो सकें।दर -दर भटकना ना पड़े।

हमारा पांचवां प्रतिज्ञा है कि पंचायतों में बालू को फ्री करना है।आज बालू का यह हाल हो गया है कि जैसे बोरा में चिनी खरिद रहे हैं।बोरी में भर -भर कर बालू का उठाव कर बेचा जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों जैसे हवा , पानी मैं टैक्स कैसा ये तो प्रकृति से मिला है।बालू भी प्राकृतिक संसाधन हैं।जब मिट्टी का क्षय होता है तो बालू बनता है और बालू तो नदियों में बहता रहता है।


यह यात्रा झारखण्ड के विकास से जुड़े पांच मुख्य मुद्दों पर केंद्रित है, जो युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण से जुड़े हैं। श्री त्रिपाठी ने इन मुद्दों पर जोर देते हुए बताया कि यह यात्रा निम्नलिखित लक्ष्यों पर आधारित है:-

1. प्रत्येक बूथ से 10 युवाओं को नौकरी देना।

2. झारखण्ड आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के लिए व्यवसाय हेतु 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना।

3. किसानों के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था के लिए कोयल, ओरंगा, अमानत और सुकरी नदियों को जलाशयों से जोड़ना।


4. पलामू जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण।


5. शहरों और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान, खासमहल की जमीन पर मालिकाना हक, और पंचायतों में मुफ्त बालू की व्यवस्था।

यह यात्रा केवल एक राजनीतिक पहल नहीं है, बल्कि डाल्टनगंज विधानसभा के विकास, सामाजिक सुधार और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर एक गंभीर प्रयास है। श्री त्रिपाठी और उनकी टीम का यह प्रयास झारखण्ड के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ठोस व महत्वपूर्ण कदम है।

इस यात्रा में मुख्य रूप से रामनारायण सिंह, सुदर्शन राम , गणेश कश्यप , जितेंद्र राम , धरती देवी , सीमा देवी पूनम देवी , रंजन दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने