डीसी ने पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की |PC & PCPNDT


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.इस दौरान उपायुक्त ने जिले में रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जानकरी ली.इस दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी टीमों को जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार जांच करते रहने की बात कही.उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिंग प्रशिक्षण करने वाले अल्ट्रा साउंड केंद्रों का सीधे तौर पर लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने का दिया निर्देश

पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के लिंग प्रशिक्षण का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय टीम को नियमीत निरीक्षण करने का निर्देश दिया.बैठक में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनिल ने डीसी को बताया कि कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटरों द्वारा खराब मशीन को रिप्लेसमेंट कर नये मशीन के क्रय की अनुमति हेतु आवेदन दिया गया है।इसके अतिरिक्त अन्य कई निर्णय लिये गये।

कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर डीसी ने जिलेवासियों से की अपील

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उपायुक्त ने पलामू वासियों से अपील की है.उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में प्रसव से पहले लिंग प्रशिण किया जा रहा है या कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम,समेत पीसी एवं पीसीपीएनडीटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने