पलामू। हाल के चार दिनो का मूसलाधार बारिश लोगों को जीना मुहाल कर दिया। बरसात के अंतिम मौसम ऐसा जलजला लाया की आहर पोखर नदी नाला तहस के नहस कर के रख दिया और आवा गमन ठप हो गया। इसी चार दिनो के बरसात में नगर निगम मेदिनीनगर के पोखराहा ग्राम निमियाही बांध टूट गया और आवा गमन ठप पड़ गया। पोखराहा के एक युवा ब्रिगेड के शिष्टमंडल मेरे नेतृत्व में नगर आयुक्त जनाब मोहम्मद जावेद हुसैन से मिला और निमियाही बांध से बारवाही बांध तक मरम्मत का त्वरित आश्वासन मिला। उम्मीद है नगरनिगम प्रशासन दशहरा दीपावली के मद्देनजर यथाशीघ्र मरम्मती कार्य लगवाने का काम करेंगे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अनुज मेहता,रामप्रवेश साव,दीपक कुमार,दीपक गुप्ता, जुगुल मांझी,श्याम बिहारी,अनिल कुमार एवं कुलदीप महतो साथ रहे।
Tags
पलामू