पलामू। छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर में नेशनल मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क सह जैविक उद्यान में बुधवार को विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने सरकार की ओर से आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम में आए पदाधिकारी को थाईलैंड का आम का पौधा देकर उन्हें विदा किया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम के पौधा लगाकर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मत्रों की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण व भीषण गर्मी व जल संकट को नहीं रोका गया तो एक दिन लोग डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएंगे । इससे बचने के लिए दुनिया के तमाम लोगों को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाना होगा ।
कौशल नगर बाजार प्रांगण में ट्री मैन डॉ कौशल,प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, नोडल पदाधिकारी संजय प्रसाद, छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल , प्रखंड के बडाबाबू नवाब खान,सीडीपीओ शीला मैडम ,20 सूत्री अध्यक्ष गोपाल सिंह ,प्रमुख उर्मिला देवी,उप प्रमुख संतोष यादव, डाली पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल ,चराई के मुखिया रविंद्र राम सुपरवाइजर मनीषा कुमारी,उप मुखिया नगीना खातून पंचायत समिति सदस्य शहाबुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के बाद स्कूली बच्चों को पुस्तक और साइकिल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम लगायें गये सभी स्टॉल से करीब 1267आवेदन प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाली के मुखिया पूनम जायसवाल ने की जबकि संचालन छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने किया । कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी को पर्यावरण धर्म के तहत पर्यावरणविद डॉ कौशल , पार्षद अमित, व मुखिया पूनम जायसवाल ने शॉल ओढ़ाकर व विदाई में थाईलैंड जाति के बारहमासी आम का पौधा देकर सम्मानित किया। मौके पर सीआई हरि कुमार, आकाश जी, पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, सुचित कुमार जायसवाल, अल्पना जायसवाल विनोद राम, शमीम अंसारी, शिवनाथ राम, बाबूराम, विनोद यादव, नंदू विश्वकर्मा धर्मदेव यादव, श्रवण जायसवाल रामाअशीष राम जुबेर अंसारी, बृजमोहन सिंह, गुलाम गौस, अरविंद यादव,मोहिद्दीन अंसारी, शेर मोहम्मद आदि शामिल थे।
Tags
पलामू