देश में लड़कियों के साथ हो रहे हिंसा और यौन शोषण के मद्देनजर संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चियों को जागरूक एवं जानकारी के लिए आवासीय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के बतौर मुख्यातिथि सदर महिला थानेदार रूपा बखला उपस्थित हुई। हॉस्टल के बच्चियों ने तिलक लगाकर आरती उतारी और स्वागत गीत से अभिनंदन की। प्रिंसिपल कुमार आदर्श देव ने पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र देकर स्वागत किए। मैं विषय प्रवेश कराया और बच्चियों को ध्यान से सुनने जीवन में उतारने कोट लाइन को कापी में लिखने को कहा। महिला थानेदार रूपा बखला ने बेटियों को संबोधित करते कही देश भर में महिला हिंसा और यौन उत्पीडन हो रहे हैं उसका कारण व निवारण क्या है? इस विषय को केंद्रित करते हुए रूपा बखला जी ने सबसे पहले अच्छा व बुरा स्पर्श के बारे में छात्राओं को बताई। इसके बाद कही आत्मरक्षार्थ आप सभी को कराटे ताईक्वांडो की प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना चाहिए ताकि मुसीबत से मुकाबला करते बच सकें। समाज में फैले कुरीति अंधविश्वास, डायन बिसाही और सोसल मीडिया से बचना चाहिए। आप सुदूर सुनसान क्लास करने जाएं तो अपने पर्स में मिर्च का पाउडर अनिवार्य रूप से रखें और छेड़ छाड़ की स्थिति में पाउडर को प्रयोग करें। कहीं जाएं तो अभिभावक को सूचना जरूर दें। छात्राओं ने मुख्यातिथि रूपा बाखला से कुछ सवाल भी दागे जिसका जवाब महोदया ने करीने से दी। बाल विवाह,घरेलू अपराध,माता पिता द्वारा बेटियों को पढ़ाई से वंचित कर देना सवाल केंद्र में रहा। रूपा बखला जी ने अंतिम में कही हम दुश्मनों को दफन कर गुलाबी फूल बखूबी खिलाना जानते हैं। पितृसत्तात्मक समाज लड़कियों को कमजोर न समझें न शक करे बल्कि उन्मुक्त नीले आकाश में विचरने का मौका दें। बेटियां कमजोर नहीं है, बेटियां तलवार उठाती है तो झांसी की रानी बनती है,कलम उठाती है तो महादेवी बर्मा बनती है और राजसत्ता संभालती है इंदिरा गांधी बनती है। मन की सुनो,पढ़ो और बढ़ो। सबों को आभार ।
Tags
पलामू