रिम्स में डॉक्टर,नर्स,बेड,ट्रॉली एवं दवाइयॉं की पूरा कब करेगी हेमंत सरकार : निपु |National Security Party


राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन का केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने कहा कि जब से झारखंड अलग हुआ है तब से लेकर आज तक कोई भी स्वास्थ्य मंत्री ऐसा नहीं बना जो रिम्स को सुधारे । 
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि रिम्स को बंद कर देना चाहिए या फिर उसकी सब व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाना चाहिए क्योंकि रिम्स से गरीबों का रिश्ता जुड़ा हुआ है यहां पर झारखंड के कोने-कोने से गरीब लोग आते हैं और अपना इलाज कराते हैं और उन्होंने कहा कि सरकार को बाहर के दवाई दुकान पर भी नजर रखना चाहिए और उसको देखते हुए सरकार की अपनी दर्जनों से अधिक दवा दुकान रिम्स के अंदर खोलनी चाहिए आपको बता दे कई ऐसा दावा है जो सोलह रुपया पत्ता होलसेल में रेट है और वह दवा सौ से अधिक रूपया में बिकती है और कोई भी दुकानदार प्रिंट रेट से एक रुपया नहीं छोड़ते और कम पढ़े लिखे मरीजों को दवा दुकानदार पचासी प्रतिशत डिस्काउंट का बोर्ड लगाकर हर दिन ठगते हैं और कहा कि अगर रिम्स में सुधार नहीं होता है तो बहुत जल्द रिम्स के गेट के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन करेगी और आंदोलन करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने