सहारा इंडिया का पैसा दिलवाने और प्राइवेट स्कूलों के मनमानी को रोकने के लिए हटिया विधानसभा में उतरना पड़ रहा है : निपु |National Security Party


राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं हटिया विधानसभा प्रत्याशी निपु सिंह ने कहा कि गरीबों का सहारा इंडिया में जो भी पैसा है उसको दिलवाने के लिए मैंने कई बार आंदोलन किया और अभी तक पैसा नहीं मिलने के कारण और प्राइवेट स्कूलों के मनमानी पैसा वसूलने के कारण मजबूरी में हटिया विधानसभा में उतरना पड़ रहा है और कहा की अपने आप को मजबूत कर के और सहारा इंडिया का निवेशकों के साथ मिलकर पैसा दिलवाने के लिए आगे बड़ा आंदोलन की तैयारी किया जाएगा । 
श्री सिंह ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि कम से कम गरीबों का पैसा जल्द से जल्द दे दे जिसका एक लाख से कम है क्योंकि जो भी गरीब पैसा रखा है वह अपना जीवन को जैसे तैसे काटकर अपना कमाई के कुछ पैसा बचाकर वहां पर जमा किया है और उन्होंने कहा कि पूरा देश में सभी स्कूलों का एक किताब होना चाहिए और एडमिशन चार्ज और स्कूल फी भी एक होना चाहिए और सिंह ने जोर देकर कहा कि तूफान क्या जाने चिड़िया घोंसला कैसे बनाई है वह चिड़िया को ही पता है कि एक-एक तिनका कहां से लाएं, कैसे लाएं और कितना कष्ट से बनाएं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने