पलामू जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमआरएमसीएच में गुरुवार की शाम को एमआरएमसीएच के इतिहास में पहली बार चंद्रमानी देवी नामक महिला का कूल्हा रिप्लेसमेंट किया गया।यह इलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया।सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार है।महिला पाठकपगार,पिपराटांड़ की रहने वाली है।
उपायुक्त ने लिया निर्णय,सीएस के नेतृत्व में सफल हुआ ऑपरेशन
पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने त्वरित मरीज का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए।इसके बाद सिविल सर्जन डॉ अनिल ने सारी कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए बाहर से भी उपकरण जुटाने के पश्चात विशेष डॉक्टरों की टीम बनाई जिसमें डॉ प्रवीण,दीपक,हरिओम व शस्मिता शामिल किये गये।सभी डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया।इसके पूर्व महिला का अस्पताल के तरफ से आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। ऑपरेशन की सफलता में सहायक के रूप में नवीन,लव,दामोदर, प्रमिला,लीला व रीना का रहा विशेष योगदान।
ऑपरेशन में शामिल सभी डॉक्टरों को मेरी ओर से साधुवाद : उपायुक्त
संपूर्ण कुल्हा प्रत्यर्पण के सफल ऑपरेशन को पश्चात डीसी श्री रंजन ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और कहा कि जिला प्रशासन अस्पताल को हर तरह की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने एक शानदार काम किया है क्योंकि उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ एक सफल ऑपरेशन किया है।हम जिला अस्पताल में अपनी सेवाओं को बढ़ाकर अपने सभी रोगियों को कक्षा उपचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह के ऑपरेशन हेतु जिले वासियों को बाहर न जाना पड़े।
Tags
पलामू