संत मरियम में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा का चेयरमैन ने किया निरीक्षण, कहा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कट्टीबद्ध है विद्यालय प्रशासन


संत मरियम विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरा विद्यालय प्रशासन लगी हुई है। क्लास रूम में शिक्षक कदाचार मुक्त इम्तिहान के लिए अपने कर्तव्य पर तैनात बच्चों पर पैनी नजर रख रहे हैं। वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए इम्तिहान जांच के लिए  विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने क्लास का फेरा लगाया। इन्होंने कहा कि संत मरियम विद्यालय के बच्चे हर प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाए इसके लिए इम्तिहान को सख्त बनाया गया है। इस विद्यालय के बच्चे  हर प्रतियोगिता का मुकाबला कर सकें इसके लिए दया विहीन सख्ती बरती गई है। हमारी कोशिश है संत मरियम विद्यालय के बच्चे नासा और इसरो में जाएं, डी एम और सी एम बने उससे ऊपर देश के एक अच्छे नागरिक बने। इन बच्चों पर मां पिता की उम्मीद टिकी है देश के भविष्य है। हम इन्हें गढ़ने में बेहतर तकनीक का प्रयोग करेंगे ताकि विद्यालय का नाम रौशन कर सकें,भरोसे पर खरा उतर सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने