अरवल की धरती से कुम्हारों की हुई राजनीतिक उलगुलान : अविनाश देव |Member of Jharkhand Matikala Board


पलामू।
बिहार कुम्हार समन्वय समिति द्वारा आयोजित अरवल जिला प्रजापति महासम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह व संविधान सहनिर्माता रत्नप्पा की जयंती में झारखंड माटीकला बोर्ड के सदस्य व झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरिए पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ। समन्वय समिति के लोग फूलमाला अंगवस्त्र मोमेंटो देकर स्वागत किए। बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष अटल जी ऊर्फ धर्मेंद्र जी भगवान विष्णु के पद चिन्ह तोहफा स्वरूप प्रदान किए। महासम्मेलन का मूल मकसद समाज के लोगों में राजनैतिक चेतना जगाना सामाजिक स्वरूप से सांस्कृतिक आर्थिक शैक्षिक रूपांतरण करना है। मैं अपने संबोधन में कहा अरवल की धरती बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की धरती है। यह मगध बिहार की धरती शहीदों की, बीरों की,जवानों की किसानों की विद्वानों,संत महात्माओं की धरती है जहां अपनी हक़ हाकुक के लिए जन अधिकारों के लिए लड़ा है शहादत दी है। बिहार भोजपुर मगध दुनिया को रौशनी दी है आप भी अरवल की धरती से समाज को रौशनी दे सकते हैं। बिहार लेनिन जगदेव बाबू ने कहा था सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है,दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा,धन धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है। आज का महासम्मेलन आने वाला विधानसभा चुनाव में मिल का पत्थर साबित होगा। हमारा जन्मजात पेशा माटी से जुड़ा है हम माटीकला बोर्ड के गठन और आबादी के अनुसार हमारी जितनी राजनीतिक हिस्सेदारी है उसका मांग करते हैं। आसन चुनाव में अपनी धमाकेदार उपस्थिति को दर्ज करें और राजनीतिक विगुल फूंक दें। सी एम, पी एम, डी एम का मार्ग प्रशस्त करें क्योंकि यही मास्टर कुंजी है। किंतु इसके लिए अनिवार्य शर्त शिक्षा है, परिस्थिति जो भी हो हर हाल में बच्चों को पढ़ाना है। अंधविश्वास पाखंड से दूर रहना है वैज्ञानिक चेतना को जगाते स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना है उनके विचारों को प्रचारित प्रसारित करना है शहीदों के सपनो का समाज बनाना है। हम सरकार से   मांग करते है आबादी के हिसाब से राजनीतिक हिस्सेदारी मुकर्रर करें। आज का सम्मेलन सरकार को जागृत करने के लिए काफी है। समन्वय समिति संगठन के मजबूती पर बल दे और आपसी कट्टूता द्वंद साजिश अहंकार को मिटाते हुए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़े,मंजिल हमारी कदम चूमेगी। बिहार कुम्हार समन्वय समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष महामंत्री व पूरी कमिटी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस उम्मीद के साथ की बिहार के तकदीर तस्वीर बदलने का काम करेगे। आज के जनसैलाब समाज के लिए शुभ संकेत है की भविष्य क्या होगा। अध्यक्ष रूपेश जी,महामंत्री पिंटू गुरुजी,आयोजक ज्योति जी सहित तमाम पदाधिकारियों की उपस्थिति काबिल ए तारीफ रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने