दो नाट्य मंचन के साथ समाप्त हुई मासूम नाट्य महोत्सव |Masoom Drama Festival


प्रतिनिधि, मेदिनीनगर:
मेदिनीनगर स्थित स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में दो नाटकों के मंचन के साथ रविवार की शाम मासूम नाट्य महोत्सव संपन्न हुई. इसके साथ ही शनिवार को आयोजित अंतर विद्यालय नाट्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.  बिहार व झारखंड के 20 कलाकार, साहित्यकार, संगीतकार व समाजसेवी को सम्मानित किया गया. मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय, प्रो एससी मिश्रा, शिक्षाविद अविनाश देव, प्रदीप नारायण, साहित्यकार रवि शंकर पांडेय, डॉ एनसी अग्रवाल, समाजसेवी युगलकिशोर, वामपंथी नेता केडी सिंह, इप्टा के अध्यक्ष प्रेम भसीन, पूर्व बैंक अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया।

महोत्सव के पहले दिन मंच पर जीवित हुए दशरथ मांझी

नाट्य महोत्सव के पहले दिन 21 सितम्बर को प्रयास रंगमंडल, पटना की टीम ने मिथिलेश सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित बहु चर्चित नाटक दशरथ मांझी प्रस्तुत किया. कलाकारों के  बेहतरीन प्रदर्शन और सशक्त निर्देशन से  मंच पर दशरथ मांझी जीवित हो उठे. अपनी पत्नी की पीढ़ा से दुखी दशरथ माझी की पहाड़ काटने की जिद, हठ व प्रेम का सजीव चित्रण इस नाटक के माध्यम से किया गया. दशरथ मांझी की भूमिका में उदय कुमार शंकर और उनकी पत्नी फगुनिया की भूमिका में रजनी शरण ने शानदार अभिनय कर दिल जीत लिया. नाटक का पार्श्व संगीत व मंच सज्या भी शानदार रही. अन्य भूमिकाओं में दीपक, सदानंद, सोनू, गिरीश, वीणा, आशीष आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

दूसरे दिन नाटक राजपाट ने किया दर्शकों के दिल पर राज

मासूम नाट्य महोसव के दूसरे दिन मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा  प्रस्तुत नाटक राजपाट ने दर्शको के दिलों पर राज किया. कलाकारों ने अपनी  अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए खूब तालियां बटोरी. नाटक का लेखन व निर्देशन सैकत चटर्जी ने किया था. इस नाटक में राजा की भूमिका में सैकत चटर्जी और बहु की भूमिका में मुनमुन चक्रवर्त्ती ने अदभुत अभिनय कर दर्शकों को बांधे रखा. इसके साथ ही सिद्धू की भूमिका में कामरूप सिन्हा, पचन की भूमिका में अमर भांजा, बूढ़ा की भूमिका में परिमल भट्ट्याचार्य, सुधीर की भूमिका में विक्रम सहाय, छोटे राजा की  भूमिका में राज प्रतिक पाल ने शानदार अभिनय किया. अन्य भूमिकाओं में कनक लता, अविनाश तिवारी, राहुल वर्मा , राजा खान, आदित्य कुमार, बैभव सहाय आदि थे.नाटक में म्यूजिक राजा सिन्हा, लाइट विनय कुमार व सेट संजीत प्रजापति का था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने