नाटक घटनाओं का प्रतिबिंब है : अविनाश देव |Masoom Drama Festival cum Competition organize


पलामू।
रंगमंच की दुनिया में लब्ध ख्याति प्राप्त मासूम आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर द्वारा मासूम नाट्य महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन नगरभवन मेदिनीनगर में किया गया है। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुआ और संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नाट्य प्रतियोगित कि शुभारंभ किए। अपने संबोधन में हमने कहा रुपहले परदे के चमक में नाटक धूमिल हो गया। जब मनोरंजन का साधन नहीं था न जन तक संवाद पहुंचाने का जरिया तब नाटक अपने शबाब पर था। आजादी के दीवानों ने जनता को जगाने और आंदोलित करने के लिए नाटक को माध्यम बनाया था। आज भी भिखारी ठाकुर के नाटक को मंचन किया जाता है, विदेशिया नाटक के गाना को गुनगुनाया जाता है। इसलिए फिल्म और सोशल मीडिया के दौर में भी नाटक के महता कम नहीं हुआ है। इप्टा जैसे संस्था से न जाने कितने अभिनेता निकले और दुनिया में नाम कमाए। मुझे पूरी उम्मीद है मासूम आर्ट मिल का पत्थर साबित होगा और बच्चे अभिनय के दुनिया में पलामू का परचम देश में लहराएंगे और दुनिया में नाम कमाएंगे। आयोजक प्रायोजक और मार्गदर्शक सबों को शुक्रिया जो पलामू जैसे जगह में नाटक के दुनिया में प्रतिभा निखारने का काम किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने