हथियार के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, जेल |Looting gang will be expose : SP


पलामू।
छतरपुर थाना अन्तर्गत मदनपुर स्थित जपला छतरपुर मुख्य मार्ग के पास हथियार से लैस अपराधकर्मी लूट पाट का योजना बना रहे पांच अपराधियों को पलामू पुलिस धर दबोचा है।पूर्व में घटित लूट व छिनतई और डकैती की घटना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सघन गस्ती एवम वाहन जांच पिछले कई महीनों से विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेश को गुप्त सूचना मिली की छत्तरपुर थाना अंतर्गत मदनपुर स्थित
पेट्रोल पंप के पास हथियार से लैस होकर 8 से 10 अपराधकर्मी जमा होकर लूट पाट करने का योजना बना रहा है।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापामारी दल का गठन किया गया।उक्त स्थल पर पहुंचने पर देखा गया की 8-10 की संख्या में लोग सुनसान जगह पर देखा गया। अपराधियों ने पुलिस बल को आते देख वहाँ बैठे लोग भागने लगे।जिसे साथ में आए पुलिस बल की सहायता से राकेश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता स्व0 कन्हाई राम ग्राम अररूआ खुर्द थाना हरिहरगंज, पंकज पासवान उम्र 21 वर्ष पिता स्व० सत्यनारायण पासवान ग्राम छोटकी सिमरी थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद ,विशाल सोनी उर्फ गोलू सोनी उम्र 22 वर्ष पिता गुप्ता प्रसाद सोनी ग्राम दास मोहल्ला थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद, विकाश सोनी उम्र 24 वर्ष पिता उपेंद्र कुमार सोनी ग्राम दास मोहल्ला थाना नवीनगर,राहुल कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शिवनारायण पासवान ग्राम छोटकी सिमरी थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद, सहित पांच अपराधियों को खदेड़ पकड़ा गया।पकड़ाए अपराधकर्मियों के पास से 02 मोटरसाइकिल 02 हथियार, 04 जिंदा गोली, 02 छुरा, 05 मोबाईल जप्त किया एवं उनके निशानदेही पर दि0-05.09.2024 को वादी अशोक कुमार सोनी के पास से लूट किए गए सामानों में 54 ग्राम सोना, खाता बही एवं कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं हथियार बरामद किया गया।छापामारी दल में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर द्वारिका राम और थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,पु0अ0नि राहुल कुमार,पु०अ०नि सुशील उरांव,पु०अ०नि निर्मल कुमार सिंह,स०अ०नि राजीव कुमार छत्तरपुर,स०अ०नि संजय कुमार सिंह,आ० राम नारायण विश्वकर्मा, सशस्त्र बल सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने