पलामू। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की मेदिनीनगर इकाई की कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष शशांक सुमन के नेतृत्व में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा और मांग किया शहर के अंदर बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए । कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त को बताया कि हमारे शहर में अन्य राज्यों से भारी वाहनों को प्रवेश होने के कारण प्राय जाम की स्थिति बनी रहती है कमेटी ने बताया कि हमारे शहर के दो मुख्य मार्ग का पुल क्रमशः कचहरी चौक (रेलवे पुल) एवं उत्तरी कोयल पर बना शाहपुर पुल जो की अन्य क्षेत्रों से शहर को जोड़ने वाला है एकमात्र पुल है अन्य राज्यों के भारी वाहन इन दोनों पुलों से गुजरते हैं । आज से कुछ वर्ष पूर्व यह सभी गाड़ियां बाईपास होकर अपने गंतव्य की ओर जाती थी,भारी वाहनों का पुल पर चलने से कभी भी भयानक हादसा हो सकता है।क्योंकि रात को नो एंट्री खत्म होने के बाद लंबी वाहनों की कतार लग जाती है पहले से बाईपास रोड मौजूद होते हुए भी शहर के अंदर से गुजरती है पिछले दिन वही कचहरी चौक पर एक वृद्ध की मौत भारी वाहन से हुई थी । गढ़वा की दूरी बाईपास रोड होते हुए मोड होते हुए 45 किलोमीटर एवं शाहपुर होते हुए 30 किलोमीटर है सिर्फ 15 किलोमीटर की बचत के कारण बाहरी वाहनों के लिए शहर के लोगों की जान जोखिम में डालना कहां का न्याय है
नगर आयुक्त संज्ञान लेते हुए जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया मौके पर मेदिनीनगर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नगर उपाध्यक्ष धोनी मिश्रा ने कहा कि अगर प्रशासन का रवैया सकारात्मक नहीं रहा और इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्दी आंदोलन होगा हमें शहर के दो फूलों को बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला पासवान उपाध्यक्ष पंकज जयसवाल धोनी मिश्रा महासचिव अजय प्रसाद सोनू सिंह राकेश जयसवाल आदि लोग मौजूद थे।
Tags
पलामू