पितृशोक पर जिप उपाध्यक्ष के घर पहुंचे जेएमएम नेता |JMM leader's Deepak Tiwari and Avinash Dev


झामुमो नेता दीपक तिवारी एवं अविनाश देव ने जिला परिषद उपाध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उनके पैतृक आवास महुअरी में मुलाकात कर पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त की। मौके पर झामुमो नेता ने बताया कि पिता का साया पुत्र के लिए छत के समान होता है। जिनकी मौजूदगी मात्र से ही पुत्र सुरक्षित एवं सबल महसूस करता है। पिता के जाने का गम ज्ञात है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। वहीं संगठन में युवा नेतृत्व की एकजुटता का प्रमाण देते हुए दीपक तिवारी एवं अविनाश देव ने आलोक सिंह उर्फ टूटू सिंह को हर वक्त साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि संगठन एक परिवार है, परिवार के किसी भी सदस्य के दुख पर पूरा संगठन साथ खड़ा होता है। हुसैनाबाद हो या पलामू का कोई हिस्सा झामुमो परिवार एक-दुसरे के सुख दुख में साथ निभाने के लिए तत्पर है। यही वजह है कि संगठन मजबूत दिखाई देने लगी है। इस दौरान दीपक तिवारी, अविनाश देव के साथ महताब खान, परवेज अख्तर समेत झामुमो नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने