पत्रकारों के लिए भी सम्मान योजना लागू करें झारखंड की हेमंत सरकार : अवधेश शुक्ला |Jharkhand Journalist Organization


झारखंड पत्रकार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड की हेमंत सरकार से पत्रकारों के लिए भी सम्मान योजना लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छोटे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है।ऐसे में पत्रकारों को भी सरकारी लाभ देने की आवश्यकता है। कहा कि सरकार पत्रकारों के लिए आवास योजना लागू करें। श्री शुक्ल ने मांग की है कि अधिवक्ताओं की भांति पत्रकारों को भी पेंशन व बीमा योजना का लाभ दें। कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं। सरकार की योजनाओं का जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसके अलावा समाज में कमियां व भ्रष्टाचार की ओर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर भी सत्य को उजागर करना पत्रकारों का काम है। ऐसी स्थिति में अभी तक पत्रकारों का किसी अन्य सरकारों ने सुध नहीं लिया है।‌ यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अवधेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों को पेंशन, बीमा व आवास योजना से लाभान्वित करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने