रूचिकर पठन पाठन देकर निशुल्क डिजिटल क्लास पा रहा मुकाम : दुर्गा तिवारी |Indian Roti Bank & Udaan Education


शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में पसंदीदा शिक्षक को सम्मान देने के लिए विद्यार्थी लालायित रहते हैं। ऐसी ही लालसा इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित निशुल्क डिजिटल क्लास में देखने को मिली। जहां कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतिस्पर्धा के दौर में अव्वल बनाने में जुटे प्रबंधक को छात्रों का भरपूर सम्मान मिला। सेवादारी में अपने पति का साथ निभाने वाली उड़ान एजुकेशन स्क्वाड की कर्ताधर्ता दुर्गा तिवारी से बच्चे लिपटे नजर आए। उनका प्रयास शिक्षा के साथ संस्कृति एवं संस्कार की परिपाटी को स्वरूप प्रदान कर रहा है। वहीं गुरूवर की गरिमा देखने को मिली सेक्रेड हर्ट स्कूल के अध्यापक सर विनोद सिंह में, जिनसे बच्चे मार्गदर्शन पाकर अपने जीवन लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत दिखे। इस दौरान निशुल्क डिजिटल क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहे आम परिवार के बच्चों ने क्लास सजाया, गुब्बारा लगाया, शिक्षक-शिक्षिका को तोहफा दिया, जमकर मस्ती की एवं शिक्षक दिवस पर आनंद उठाया। मौके पर संचालिका दुर्गा तिवारी ने कहा कि शिक्षा जीवन, जीवन चरित्र एवं जीवनशैली का आधार है। चरित्र निर्माण के साथ निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए नौनिहालों को मार्गदर्शक की आवश्यकता है। कच्चे मिट्टी को गढ़कर समाज एवं राष्ट्र हित में समर्पित भारतवासी का निर्माण करना सभी शिक्षकों का ध्येय होना चाहिए। वर्तमान परिवेश में इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित निशुल्क डिजिटल क्लास के माध्यम से गुरूकूल की परिकल्पना पूर्ण करने का प्रयास जारी है।  जरूरतमंद बच्चों को कर्मक्षेत्र का चयन एवं लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने के लिए उड़ान एजुकेशन स्क्वाड कार्यरत है। 

वहीं प्रतिष्ठित अध्यापक सर विनोद सिंह ने शिक्षक दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि छात्रों की सफलता में ही हमारी सफलता है। बच्चों ने पसंदीदा शिक्षक के तौर पर सम्मान देकर शिक्षा दान के हौंसलों को और बढ़ाया है। इनके मन मस्तिष्क में उत्तम विचार, इमानदार छवि एवं मेहनतकश जीवन के मायने समझाने हैं। साथ ही बताया कि उड़ान एजुकेशन स्क्वाड में छात्रों की संख्या बढ़ना बता रहा है कि ऐसे क्लासेज की समाज में आवश्यकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने