पलामू। स्थानीय होटल रिलेक्स इन डालटनगंज में देश की जानी-मानी अग्रणी कुकर कंपनी यूनाइटेड एकता इंजीनियरिंग उद्योग ने भव्य डीलर मीट का आयोजन किया। मीटिंग में वितरक गणपति मेटल पता - सतार सेठ चौक श्रीलेदर शोरूम के बगल मे पवन नेमाला सहित भारी संख्या में गढवा रमणा नगर भवनाथपूर लातेहार चंदवा पांकी मझिआव रंका सभी जगह के विक्रेता बंधु मौजूद थे। मौके पर कंपनी के सेल्स अधिकारी (ईस्ट इंडिया हेड) श्री विकास झा ने कहा कि हमारे कंपनी के उत्पाद "यू-कुक" कुकर, कूकवेंयर एवं होम अप्लायन्सेंस गुणवत्ता पूर्ण और काफी अच्छे दाम मे उपलब्ध कराते है और हम अपने उपभोंक्ता को पाँच साल की गारंटी व वारंटी देते है और उसका बकायदा निर्वाह भी करते है। जो औरों से बेहतर है। आगामी त्योहार को देखते हुए डीलरों के लिए विशेष आकर्षक स्कीम एवं गिफ्ट की घोषणा की गई। मौके पर कंपनी के एरिया मनेजर विकाश सिंह और नेशनल सेल्स हेड रविशंकर सिंह भी मौजूद थे।
Tags
पलामू