ऐसे तो तीज न्योढा दंपतियों के लिए खास माना गया है लेकिन महिलाएं अपने पति के लंबी आयु के लिए करती है और इसी में बच्चो को पेड़किया जो खास पकवान है का इंतजार रहता है। जो बच्चे मां पिता से दूर रहते हैं या जिन बच्चों के मां पिता दूर हैं वे निशु होते रहते हैं। संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चे उदास व निशु न होवें घर के पेड़किया आने से पहले उन लोगों को पेड़किया खिला कर घर के माहौल दिए। मां पिता के कमी को न खले इसके लिए बच्चों को गोद लिए पुचकारे और नेह स्नेह दिए। आवासीय बच्चे बहुत ही प्रशांचित दिखे। सबों ने पेड़किया का स्वाद लेकर चटकारा लगाया और माता पिता के अनुपस्थिति को मुस्कुरा कर दूर किया। सबों को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
Tags
पलामू