लोक कलाकार उदयनाथ तिवारी का हुआ निधन, तोलरा में पसरा सन्नाटा |Folk Artist Udaynath Tiwari


पलामू के विश्रामपुर प्रखंड के तोलरा गांव निवासी उदयनाथ तिवारी का आज निधन हो गया वो 87वर्ष के थे आज मेदिनीनगर स्थित एक अस्पताल में अंतीम सांस लिए। उदयनाथ तिवारी बचपन से हीं साजबाज के शौकीन थे और ढोलक बजाने व गाने में जिला स्तर पर पहचान स्थापित किए थे।जैसे हीं इनके मरने की खबर गांव में फैला सभी तरफ सन्नाटा छा गया अंतीम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया ।उदयनाथ तिवारी सबके चहेता थे और लोगो के दिलो पर राज करते थे इनके 8पुत्र जिसमें एक पुत्र डिप्टी कमांडेंट छत्तीसगढ में कार्यरत हैं।तोलरा स्थित कोयल नदी तट पर इनके बडे बेटा श्याम तिवारी वगैरह के द्वारा मुखाग्नि दिया गया।अंतीम दर्शन में भाजपा नेता सह  आरसीयू विश्रामपुर के चांसलर डाॅ ईश्वर सागर चनद्रवंशी झारखंड विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष रजनीश दूबे उर्फ बिकास दूबे युवा समाजसेवी राहुल दूबे कांग्रेस के दिग्गज नेता ददई दूबे महिला नेत्री नूतन देवी सहित सैकड़ो लोगो ने नम आंखो से मृतक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतीम दर्शन किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने