शहर में एक गौमुक्ति धाम का भी निर्माण हो : अरुणा शंकर | The first mayor laid the foundation stone of two room


मेदिनीनगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज मेदिनीनगर का एकमात्र गौशाला, बारहलोटा में गाय रखने हेतु गौशाला कमरे का शिलान्यास किया। प्रथम महापौर ने कहा हम हिंदू गौ को माता का दर्जा देते, उनकी पूजा करते हैं लेकिन जब माता दूध देना बंद कर देती  तो हम उन्हें निकाल कर सड़क पर छोड़ देते जो दुखद है। मुझे खुशी है की कम से कम हमारे गौशाला   कमेटी के लोग इतने संवेदनशील हैं जो हमारे शहर के रोड पर घूमते  भूखे प्यासे गायों को लाकर यथासंभव सेवा देते। प्रथम महापौर ने कहा आज जब मुझ पर कमेटी के लोगों ने आस्था जताई है तो निश्चित रूप से मैं, मेरा परिवार और शहर के गणमान्य लोगों के सहयोग से गौशाला का दिन बहुरेगा। प्रथम महापौर ने कहा मुझे एक चीज का बहुत दुख है जब मैं निगम में थी तब भी देखती थीं गौ माता के मरने के बाद लोग यहां वहां गाड़ दिया करते थे आज भी वही दशा है। प्रथम महापौर ने कहा जब आज हम सभी लोगों  मिलकर गौ माता को  अच्छे से रहने के लिए कमरा बनाने का शिलान्यास कर रहे  तो गौ माता के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन से बात कर भूमि आवंटन कराकर जिस तरह मैने अपनी देखरेख में राजा हरिश्चंद्र घाट बनाया है उसी तरह शहर के किसी एक किनारे "गौ मुक्तिधाम" का भी निर्माण हम सभी हिंदू भाई मिलकर करें। प्रथम महापौर ने कहा मैं हमेशा गौशाला कमेटी के लोगों के साथ खड़ी हूं इसके बेहतर के लिए जो भी करना होगा मैं और मेरा परिवार करेगा। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष अनिल पांडे,  श्री सत्येंद्र पांडे, नरेंद्र मेहता ,उदय शुक्ला, विकास तिवारी, भोला पांडे, प्रिया रंजन सिंह ,अमेरिका विश्वकर्मा ,नवल तुलसियान,  सुनील गुप्ता ,उपेंद्र प्रसाद, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने