पलामू। चार दिनो के मूसलाधार बारिश में कोयल नदी की उफान मौत का सबब बन कर आया। बहुत दिनो के बाद कोयल की धारा देखने को मिला और शहरवासी को रोमांटिक किया।इस रोमांच में युवा कहां मानने वाले थे।कोयल की धारा के साथ सेल्फी तो बनता ही है,लाइट कैमरा और कोयल की धारा एक्सन में जब आया तो कोयल की विशाल प्रवाह कहा दया करने वाली थी दरिया में समाहित कर लिया। यह चूक का शिकार स्थानीय घासपट्टी निवासी सज्जन गुप्ता उर्फ बंटी गुप्ता के 11 वीं पढ़ने वाला बेटा सक्षम कुमार हो गया। चार दिनो के बाद सिंगरा के आसपास आज लाश मिला। पोस्टमार्टम घर गए देखे तत्परता के साथ लाश भेजे। यह घटना मर्माहत करने वाला है हर मां बाप को बुढ़ापे का लाठी छीनने वाला है इस पर युवा पीढ़ी को गहराई से सोचने की जरूरत है। ज्यादा खुशी गम में ना बदले इसके लिए उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस गम के घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है। ईश्वर शोक को शक्ति में बदलें और आत्मा को यथोचित स्थान प्रदान करें।
Tags
पलामू