समाहरणालय में मनाया गया हिंदी दिवस,प्रस्तावना का किया गया समूहिक वाचन |Deputy Development Commissioner


पलामू।
जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि हिंदी भारत की सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा है,यह देश की विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों को जोड़ने का काम करती है।यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।यह भाषा सरकार शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है।उन्होंने कहा कि हिंदी हमें हमारे विरासत की याद दिलाता है।भारत में हिंदी साहित्य का बहुत बड़ा योगदान है,प्राचीन काल से लेकर आधुनिक समय तक हिंदी साहित्य ने समाज को दिशा दी है। कबीर,तुलसीदास,प्रेमचंद महादेवी वर्मा और अन्य लेखकों और कवियों ने हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है।वे शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।कार्यक्रम में सामान्य शाखा प्रभारी रश्मि रंजन ने हिंदी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला,वहीं अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने भी इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में हिंदी दिवस की प्रस्तावना का भी सामूहिक वाचन किया गया।इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने