हैदरनगर से आये दिव्यांग निसार अहमद को मिला ऑनस्पॉट ट्राई साईकल |DC organized public darbar in his office room


उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।जनता दरबार में हैदरनगर के करीमडीह से आये वृद्ध नागरिक निसार अहमद ने उपायुक्त से आवागमन हेतु ट्राईसाईकिल की मांग की,उन्होंने बताया कि वह दिव्यांग है जिसके कारण चलने- फिरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।अतः उन्हें ट्राईसाईकिल दिया जाए।इसपर उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को ट्राईसाईकिल देने का निर्देश किया इसके पश्चात निसार अहमद को ऑन स्पॉट ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।इसके पूर्व जब उपायुक्त के संज्ञान में आया कि वह हैदरनगर से आये हैं इसपर उन्होंने उनके लिए खाने का भी प्रबंध किया।मौके पर श्री अहमद ने कहा कि आये थे ट्राईसाईकिल मांगने डीसी साहब ने ट्राईसाईकिल के साथ ही भोजन भी खिलाया उनको बहुत-बहुत धन्यवाद।
ऊपरोक्त के अलावे जनता दरबार में भूमि विवाद,पारिवारिक बटवारा,अवैध कब्जा,मानदेय भुगतान,राशन सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य विभाग के मामले समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने