शहर थाना की पुलिस ने बचाई महिला की जान |daltonganj city police station


पलामू।
हाल में डालटनगंज शहर थाना की पुलिस जनता की भलाई और सुरक्षा लिए एक से बढ़कर एक कार्य कर रही है। आज भी टिओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह और टाइगर मोबाइल के जवान सुबिंद कुमार और राजेश चंद्रवंशी के द्वारा एक नेक काम किया गया। जिससे कि एक परिवार का घर उजड़ने से बच गया। बताते चले की बुधवार की सुबह 11:00 बजे टिओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह को सूचना मिला कि शहर थाना क्षेत्र के लिलवा करम मोहल्ला निवासी राकेश भुइयां और उसकी पत्नी आसवंती देवी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा के बाद आसवंती देवी अपने घर के पास लिलवा करम चेकडैम में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास की। जैसे ही इस बात की जानकारी टिओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मिला। उन्होंने अपने टाइगर मोबाइल के जवान सुबिंद कुमार और राजेश चंद्रवंशी को घटनास्थल पर भेज कर महिला का जान बचाने का काम किया। यदि समय पर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचती तो पानी में डूबने से महिला की मौत हो सकती थी। और उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता।इस नेक काम के लिए महिला के परिजनों ने शहर थाना की पुलिस को धन्यवाद दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने