गरीब दलित आज भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित : रूचिर |CPI District Secretary conducted public relations campaign in dozens of villages


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने शुकरी, तालापारा, बुढ़ीबीर,चौठासा,जयनगरा, कोदुवाडीह, आदि गांव में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां गई एक गांव में दलितों की बस्ती में गया जहां पर कोई भी सरकारी सुविधा नजर नहीं आता सड़क नहीं है, पीने के पानी के लिए चापाकल नहीं है, वही, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दलितों को नहीं मिला है। भाजपा के विधायक और सांसद को इन दलित बस्तियों में जाने की फुर्सत नहीं है विकास का काम केवल उनके द्वारा घर बैठे केवल पेपर के माध्यम से हो जाता है। जिला सचिव श्री तिवारी के साथ पूर्व सांसद उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया ने भी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया एवं बुढ़ीबीर पंचायत सचिवालय में हो रहे झारखंड सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। मौके पर अभय कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक एवं पूर्व विधायकों ने दलितों के इलाकों में विकास का कोई भी काम नहीं करवाया केवल उनका इस्तेमाल कर वोट लेने का काम किया ऐसी स्थिति में जनता इस बार इन लोगों को सबक सिखाएगी एवं डाल्टनगंज विधानसभा में बदलाव करेगी। निरीक्षण के क्रम में श्री तिवारी ने  पाया कि ग्राम सुकरी से लेकर बुद्धि वर तक सड़क का हालत खस्ता खराब है ठेकेदार दीपक पोटी करके पैसा निकालने का काम कर रहे हैं जिस पर पलामू उपायुक्त को संज्ञान लेने की जरूरत है। जनसंपर्क अभियान में, पप्पू पासवान, महेंद्र भूइंया, अभिषेक भूइंया, ज्योति चंद्रवंशी, रामप्रवेश चौरसिया, अहमद अंसारी ,दशरथ चंद्रवंशी रितेश आर्य सहित कई लोग।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने