विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रांची में सीपीआई ने भरा हुंकार : रूचिर तिवारी |Communist Party of India


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची के अटल टेंडर मार्केट में संपन्न हुआ जिसमें पलामू जिला के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव सह भावी विधायक उम्मीदवार डाल्टनगंज रूचिर कुमार तिवारी के नेतृत्व में भाग लिया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव डी राजा पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे मौके पर भाजपा जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरी तरह मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता के हितों एवं अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करते आई है और हमेशा जन्म के लिए लड़ते रही है हमारे संघर्ष ही हमारी पार्टी की पहचान है और यही संघर्ष जो कार्यकर्ताओं के अंदर भरा है आने वाला विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा पार्टी पूरे झारखंड में 20 से 25 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। मौके पर गढ़वा के एटक के नेता गणेश सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल में कम्युनिस्ट पार्टी डाल्टनगंज विधानसभा सीट में सबसे मजबूत स्थिति में है इस सीट के उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी पहले से ही चयनित उम्मीदवार है पार्टी मजबूती से यह सीट पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। मौके पर अभय कुमार भूइंया, उमेश सिंह चेरों, करीमन पासवान, फेंकन उरांव ,जीतन उरांव, गनौरी, राजेंद्र बैठा पुरानचंद साव, लखन राम, विमल कुंवर, त्रिबली चौधरी,रामजी भूइंया, चंद्रशेखर तिवारी मृत्युंजय तिवारी नसीम राइन ,सोनू अहमद शाहिद हजारों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने