बेरोजगारी का दंश झेल रहे नौजवान,केंद्र एवं राज्य दोनों जिम्मेवार : रूचिर |Communist Party of India


भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद ने किसान मांग दिवस के अवसर पर पलामू आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव किया जिसका नेतृत्व भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने किया प्रदर्शन से पहले रेड़मा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल कर उपायुक्त कार्यालय के गेट को जाम किया गया प्रदर्शन के दरमियान हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है भ्रष्ट पदाधिकारी होश में आओ आदि नारे लगे सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज पलामू जिला शहीद पूरे देश के नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल चल रहा है सरकारी सेक्टरों को कौड़ी के दामों में प्राइवेट कंपनियों को बेचा जा रहा है कंपनियां नौजवानों के श्रम का शोषण कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष 2 करोड़ राज्य सरकार 5 लाख रोजगार देने की बात का लेकिन रोजगार देने के नाम पर दोनों सरकारों ने नौजवानों को झुनझुना थमाया। वहीं प्रधानमंत्री अबुआ  आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा किसने की उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है निगम वासियों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है किसानों को पैक्स के माध्यम से मिलने वाला खाद की कालाबाजारी की जा रही है ऐसी स्थिति में आम जनता के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है। सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि पलामू जिला सहित निगम कार्यालय में भारी लूट मची हुई हैं। वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कृष्ण मुरारी दुबे ने कहा कि देश में अडानी और अंबानी का राज चल रहा है मोदी जी इन दोनों के हाथों के कठपुतली बने हुए हैं। केडी सिंह ने कहा कि आज देश में किसानों की हालत बाद से पत्थर हो गई है जिसका जिम्मेवार केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार है। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि पलामू गढ़वा को जोड़ने वाली कोयल पुल में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन इस और भाजपा के सांसद और विधायक का कोई ध्यान नहीं। उमेश सिंह चेरो ने कहा कि गरीब आदिवासियों को सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने ठगने का काम किया इस बार जनता उनको हराकर सबक सिखाएगी। सभा में , सुरेश ठाकुर ,समसुद्दीन अंसारी, भोला सिंह, नसीम राईन, करीमन पासवान, सोनू मोहम्मद, राजेंद्र बैठा, मोमुदीन अंसारी, लखन राम, जनेश्वर राम, प्रभु साहू, गणेशा राम, पूरन चंद साव, गनौरी भुइया , मृत्युंजय तिवारी, बिमला कुअंर, रांती देवी, फेकन उरांव, मुनेश चौधरी, हजारों लोगो उपस्थित थे अंत में 12 सूत्री मांग पत्र उपयुक्त पलामू को सोपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने