सरकार सफाई कर्मियों की हड़ताल को अनदेखी न करें : भाकपा |Communist Party of India


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह एवं पलामू जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बयान प्रसारित कर कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के कर्मचारी जो हड़ताल पर बैठे हुए थे उनकी लगभग मांगों को पूरा करके कुछ ना कुछ वादा पूरा कर दिया जो एक सार्थक काम हुआ वहीं दूसरी हो नगर निगम एवं नगर परिषद के सफाई कर्मी जो आज एक महीना के करीब अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी बातों को अनसुनी करना गरीबों एवं समाज के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति सफाई कर्मियों के साथ अन्याय है उनके हड़ताल के कारण शहर के अंदर चारों ओर गंदगी फैला हुआ है जिससे तरह-तरह की बीमारियां बरसात में उत्पन्न हो सकती है एवं शहर वासियों का रोड या सड़क के किनारे चलना भी मुश्किल हो गया है चारों तरफ केवल कुड़ा -कचरआ एवं दुर्गंध ही दुर्गंध नजर आ रही है और निगम और नगर निकाय के कर्मचारी एवं पदाधिकारी आंख बंद किए हुए मौज उड़ा रहे हैं राज्य के नगर विकास मंत्री मिथिलेश ठाकुर इसके प्रति आंख बंद किए हुए हैं जो मजदूर विरोधी कदम है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद सफाई मजदूर के साथ पूर्ण रूप से सहानभूति रखती है एवं झारखंड सरकार से यह मांग करती है कि अभिलंब सरकार सफाई कर्मियों के संगे से बात करके उनके जायज़ स्वीकार करते हुए उनके हड़ताल को समाप्त कारऐ जिससे सफाई काम सुचारू रूप से हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने