ग्रामीण क्षेत्र आज भी विकास से कोसो दूर : रूचिर |Communist Party of India


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने ग्राम, लहलहे ,पोलपोल ,भोगू सरजा बड़की नेभी, आदि गांव में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुए जनसंपर्क अभियान के दरमियान पाया कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी स्थिति दयनीय बनी हुई है कहीं-कहीं सड़क तो बन गया है लेकिन बरसात के महीना में मिट्टी का घर गिर रहा है धरातल पर गरीबों के मिलने वाला प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना नजर नहीं आ रहा है भाजपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री की संपत्ति बढ़ गई लेकिन गरीबों की स्थिति वही का वही बना हुआ है वही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा के सांसद विधायक ने पलामू क्षेत्र को शौचालय मुक्त घोषित कर दिया फिर भी आज भी गरीब दलित आदिवासियों के घर में शौचालय नहीं बना है वह खुले में शौच जाने को विवस है यही हाल बड़की नेभी, एवं सरजा पोलपोल  का है। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के नेता और विधायक के प्रति काफी आक्रोश था। जनसंपर्क अभियान में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरों, करीमन पासवान, रितेश आर्यन आदि लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने