सीबीसी डाल्टनगंज द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन |Cleanliness is service, program


केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शुक्रवार, दिनांक 27 सितंबर, 2024 को राजमाता प्रफुल्ल मंजरी कन्या उच्च विद्यालय चैनपुर, मेदिनीनगर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसके पूर्व स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह, विद्यालय परिसर क्षेत्र की साफ सफाई, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम कराए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिंधु यादव, शिक्षक श्री मणिलाल रवि, श्री ओम प्रकाश यादव, शिक्षिका श्रीमती पुष्प लता कुमारी, श्रीमती एनी मिंज, श्रीमती सीमा कुमारी ,आईसीटी सुश्री नेहा परवीन ,श्री रामाशीष पांडे एवं संजीव कुमार पांडे की उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम स्थान काजल प्रवीण द्वितीय स्थान साजिया खातून तृतीय स्थान रोशनी कुमारी एवं बिना कुमारी को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।  

एक अन्य कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंकारी, चैनपुर, डाल्टनगंज, पलामू में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

यहां भी स्वच्छता शपथ, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंदन कुमार द्वितीय स्थान सोनू कुमार तृतीय स्थान सब्बू फातिमा को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री श्याम लाल उरांव ,अंजनी कुमार, स्नेह लता कुमारी, सुमित कुमार, श्यामलाल साहू ,गौतम कुमार दुबे ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने